बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल।बड़कोट डाइट में स्वीप उत्तरकाशी एवं स्काउट गाइड के तत्वाधान में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों तथा कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों एवं डायट परिवार के साथ मतदाता शपथ ली गई।
इस अवसर पर शिक्षक जगमोहन भारती द्वारा मतदाता जागरूकता पर लिखा गया-
“वोट जणी कुछ भी ना,
वोट देणू ज़रूरी हम…!”
रवांल्टी गीत का लोकार्पण किया गया। इस गीत को जगमोहन भारती एवं कुलवंती रावत के मुख्य स्वर के साथ अन्य शिक्षकों व उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नए मतदाताओं के पंजीकरण, दिव्यांग मतदाता तथा 100% मतदान को लेकर संबोधित व जागरूक किया गया। डाइट बड़कोट के शक्तिधर मिश्रा, शांति रतूड़ी, संजय भट्ट, अरविंद चौहान, अंजना सजवान आदि के साथ शिक्षक सुरपाल लाल, आशीष रमोला, रविंद्र चौहान, अरुण चौहान, जयदेव रावत, रोशनी देवी, सरोजिनी भंडारी, जगमोहन भारती, कुलवंती रावत, दर्शनी रावत, रविचंद्र चौहान, अंकुश नौटियाल, विपिन रावत, दर्शन चौहान, प्रांशु भट्ट, सुमन सिंह, विशाल रावत, वीरपाल सिंह, प्रदीप कंडवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
जनपद उत्तरकाशी में 100% मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन स्वीप नौगांव एवं स्विप उत्तरकाशी के शिक्षक बसुदेव सिंह रावत एवं सुरक्षा रावत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।