उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।पी जी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र रोबिन सिंह रावत ने इतिहास विषय में नेट क्वालीफाई कर महाविद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। रोबिन के नेट क्वालीफाई करने पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने छात्र रोबिन को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। छात्र रोबिन ने भी अपने सभी शिक्षकों डा रमेश सिंह, डा अंजना रावत तथा डा शिवम राज चौहान का मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। रोबिन को इस सफलता पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको तथा छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामना दी।