Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक पढ़ने वाले बच्चों की माताओं का एक सम्मेलन हुआ।

 

 

चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल।बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक पढ़ने वाले बच्चों की माताओं का एक सम्मेलन हुआ। जिसमें विद्यालय द्वारा मुंबई की एचवीटी संस्था द्वारा छात्रों की कैरियर काउंसलिंग को लेकर प्रशंसा की गई। साथ ही बच्चों की पढ़ाई, मेडिटेश, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व बोर्ड परीक्षा को लेकर महिला अभिभावकों ने अपने विचार रखे। महिलाओं ने राधा रतूड़ी के मुख्या सचिव बनने पर महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार की जमकर तारीफ की।

गुरुवार को बिरजा इण्टर कॉलेज में एक मात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय द्वारा इस सत्र में उनके बच्चो के लिए एचवीटी संस्था बॉम्बे से इंटरनेशनल कैरियर काउंसलर द्वारा ऑन लाइन काउंसलिंग करवाने पर खुशी बियक्त की गई और विद्यालय प्रशासन से मांग की गई की नवीन शिक्षण सत्र में कैरियर काउंसलिंग की ऑफ लाइन कक्षाएं चलवाई जाए।

मात्र सम्मेलन में अध्यापिका लता कोठारी नें कहा

माता ही बालकों में शिक्षा के साथ-साथ आदर्श संस्कारों का निर्माण करती है । बालको के सर्वागीण विकास में माता की अहम भूमिका होती हैं ।उन्होंने बालकों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने का मातृशक्ति को आह्वान किया। क्योंकि बालक ही हमारी असली पूंजी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्णा सकलानी ने कहा कि बिरजा इण्टर कॉलेज निजी न होकर समाज का विद्यालय हैं, आपका अपना विद्यालय है। संस्कारहीन शिक्षा का दुष्प्रभाव बालक को परिवार के साथ जोड़ता नहीं अपितु तोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा ऐसी हो जिससे बालकों में देश के प्रति अपनत्व व राष्ट्रीयता का भाव जगे।

 

कार्यक्रम के अध्यक्ष रेखा घिल्डियाल ने कहा कि बिरजा इण्टर कॉलेज बालकों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देता हैं ताकि हमारा बालक चरित्रवान व राष्ट्रभक्त बने। उन्होंने कहा कि आज का बालक कल का राष्ट्र निर्माता है । माताओं को जीजा बाई की तरह बालकों में राष्ट्र भक्ति के भाव तैयार करने की आवश्यकता है । इस मौके पर रामपति नाथ, अमिता नौटियाल,शशिवाला बहुगुणा,अमीषा डिमरी,एकता , आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सरकार की ओर से बढ़े विधुत दरों का किया जमकर विरोध , इसके अलावा व्यापारियों के विभिन्न ऋणों को माफ करने, ऋणसीमा को बढ़ाने की सरकार से अपील….

admin

दुःखद।धनारी डुण्डा मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा एक की मौत एक गंभीर घायल।

Arvind Thapliyal

बड़ी दुःखद खबर – गंगोत्री विधायक गोपाल दा नही रहे

admin

You cannot copy content of this page