Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पौराणिक माघ मेले का हुआ विधिवत समापन और प्रतिभाओं को किया सम्मानित।

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। उत्तरकाशी में 14जनवरी से चल रहा पौराणिक माघ मेला ( बाडाहाट कू थौलू) का आज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया।
गुरुवार को माघ मेला मंच में सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पूरी रेस्क्यू टीम को सम्मानित किया गया। इस में जिलधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के सम्मानित किया गया।
वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जनपद के सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफ़ल नेतृत्व पर पूरी टीम को माघ मेला पंडाल में सम्मान से सम्मानित किया।
सभी जिला पंचायत सदस्यों एवं कर्मचारियों, जिला प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने अपने संबोधन में कहा है कि हमें खुशी है कि आज पौराणिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक माघ मेला के 50 वर्ष पूरे हो गया है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को 500 वषों के संघर्ष की देश वासियों को बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने अपने पिछले चार वर्षो में किये विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने इशारों इशारों में अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और उन्हें चुनौती दे डाली कि मैं उनको बड़ा नेता मानूंगा यदि वह रिपीट होकर पुनः अपने क्षेत्रों से चुनकर आए।
इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माघ मेला पंडाल में खूब तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड कालेज हिटाणु, नरेश बादशाह, सुरमा बंपाली राजुली बत्रा के खुदेड गीतों मेलार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। बता दें कि पिछले 12 दिनों तक संपन्न हुये माघ मेला में हिमाचली, उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से स्टार गायकों एवं जनपद के स्थानीय कलाकारों ने मनोरंजन ही नहीं कि बल्कि माघ मेला को यादगार बना कर गये हैं। इस दौरान रवांई के लाल चावल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने पर श्वेता ( स्वतंत्री) बधानी, भागीरथी एवं अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह की पवित्रा राणा, सहित विभिन्न प्रतिभाओं को जिला पंचायत ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तूरा, शशि कुमाई, सरोज,कुसम बाला,रवीन्द्री, मधु, दिनेश भटवान,
ई. श्याम लाल, नवनीत जोशी, राकेश रावत, अनमोल राणा, सुरेश राणा, अमित डिमरी, ममराज नेगी,आदि मौजूद रहे हैं।
माघ मेला का मंच संचालन मनवीर सिंह रावत

Related posts

उत्तरकाशी:5.18 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

admin

बर्फबारी से जगी थी उम्मीद तो ओलावृष्टि ने ढाया कहर, फसलों को नुकसान, किसान संकट में..पढ़े पूरी खबर….

admin

उपनल कर्मचारीयों ने अपनी मांगों को लेकर किया सचिवालय कूच।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page