चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार में व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूम धाम से मनाया गया ; इस उपलक्ष पर व्यापार मंडल द्वारा हवन के आयोजन के साथ श्री राम लला की झांकी मुख्यबाजार में निकाली गई।
जिसमें व्यापार मंडल की ओर से शंकर चंद्र रमोला ( सेवा निवृत प्रवक्ता) के नेतृत्व में मनवीर पंवार , अजय बिजल्वाण, अनिल अरोड़ा , खुशपाल चंद्र एवं मातृ शक्ति की ओर से श्रीमती मालवंती रमोला, श्रीमती ममता रमोला, श्रीमती अनिता,श्रीमती रीना सहित विकासखंड चिन्यालीसौड़ के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।