नौगांव/अरविन्द थपलियाल।राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित विधिविधान से संपन्न हो गया है।
श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को समुचे भारत में उत्साह का माहोल है ग्रामीणों क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उत्साह का माहोल है।
जनपद उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गांव गांव में श्रीराम की भक्ति में राम भक्त लीन हैं वहीं शिव मंदिर दारसौं में श्रीराम परिवार की सुदंर झांकी निकाली गई और इसके मंदिरों में भजन संध्या सहित विभिन्न आयोजन संचालित किये जांयेगे औरस भी जगह रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जांयेगे।
ग्राम पंचायत दारसौं में शिव मंदिर दारसौं से लेकर मेला स्थल तक झांकी निकाली गई जिसमें गांव की सभी स्रि पुरूष श्रीराम झांकी में शामिल हुये।