Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम उत्तरकाशी ने अधिकारियों की ली महत्वपूर्ण बैठक।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। जिलाधिकार अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किए जाने का निश्चय किया गया है।

 

जिला कार्यालय समागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के राष्ट्रीय पर्व को इस तरह से मनाया जाय कि जिससे राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बलवती हो। समारोह में सभी वर्गों की भगीदारी सुनिश्चित हो एवं उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर प्रतिबिम्बित हो। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय पर्व में प्रतिभाग किया जाय।

 

तय कार्यक्रमों के अनुसार गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रमुख राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों या एल.ई.डी. से प्रकाशमान किया जाएगा। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, सुमन चौक, तिलोथ पुल, पुलिस लाईन ज्ञानसू, तहसील बड़कोट अन्तर्गत तिलाड़ी एवं अन्य तहसीलों के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2024 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी, 2024 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाह्न तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।

 

गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों व भवनों पर ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात ज्ञानसू स्थित शौर्य स्थल-शहीद पार्क में पूर्वाह्न 10.15 बजे ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस लाईन ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में पूर्वाह्न 11.00 बजे ध्वजारोहण एवं पुलिस परेड का आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा जिला कार्यालय के सभा स्थल पर एवं ज्ञानसू पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में सभी विभागो व स्थानीय निकायों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाने के साथ ही निष्प्रयोज्य सामग्री का नियमानुसार निस्तारण करने की कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पर्यावरण विशेषज्ञ (स्वजल) सफाई अभियान की देखरेख करेंगे।

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वज संहिता का समुचित अनुपालन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि समारोह के उपरान्त हाथों में लिए गए झण्डे अव्यवस्थित रूप से व यत्र-तत्र न छोड़े जांय और छोड़े जाने वाले झंडों को एकत्रित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि उपजिलाधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

Related posts

मुख्यमंत्री ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज के स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का किया शुभारंभ

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी :दो वाहनों की टककर में एक युवक की मौत, एक घायल

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी :राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक ने किया गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के फिल्ड कार्यों का निरीक्षण

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page