Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

भटवाड़ी बीडीसी की बैठक में ज्वलंत समस्याओं के समाधान के उठे मुद्दे।

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रभारी जिलाधिकारी श्री जय किशन की मौजूदगी में ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित व विकास से जुड़े अनेक मुद्दे सदन में उठाए गए। ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अधिकारियों से बैठक में उठे मामलों का तत्परता से निस्तारण करने की अपेक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में आये प्रकरणों की गूगल शीट तैयार कर उनके निस्तारण की प्रगति को भी ऑनलाईन अपडेट किया जाएगा और इस ऑनलाईन ब्यौरे को जन-प्रतिनिधियों के साथ भी साझा किया जाएगा। श्री जय किशन ने अधिकारियों को पूरी तैयारी और जानकारी के साथ क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में भाग लेने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में उठाए गए मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी की बैठक में सड़़कों के निर्माण व अनुरक्षण, प्रतिकर के भुगतान, विद्युत, पेयजल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्राम्य विकास, मनरेगा, पशुपालन, शिक्षा, ग्रामीण निर्माण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि से संबंधित मामलों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि निमार्ण कार्यों व भूमि प्रतिकर, जलापूर्ति तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के निराकरण करने के लिए अधिकारी स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक में उठे मामलों के निस्तारण के संबंध में आगामी क्षेत्र पंचायत बैठक में विभागवार समीक्षा की जायेगी तथा कार्यों के प्रति लापरवाह व जन-समस्याओं के निस्तारण में रूचि न लेने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। श्री जय किशन ने कहा कि क्षेत्र पंचायत विकास योजनाओं के नियोजन का एक प्रमुख मंच है इसकी बैठकों में संसाधनों की उपलब्धता को देखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता को तय करने पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। इससे विकास योजनाओं का संतुलित व समयबद्ध क्रियान्वयन में सहूलियत होगी।
इस मौके पर विकास खंड कार्यालय परिसर में पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि , उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण तथा स्वास्थ्य द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय उत्पादों को अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाईन प्लेटफार्म माध्यम से विक्रय की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जन-प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े बुनियादी मामलों को गंभीरता से उठाने का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में आए मामलों का तुरंत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मिलजुल कर प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे तो क्षेत्र के तेजी से विकास होगा।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, खण्ड विकास अधिकारी अमित मंमगाई, ज्येष्ठ उप प्रमुख, मनोज रावत, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज पंवार, प्रदेश महामंत्री प्रधान संगठन प्रताप रावत सहित क्षेत्र पंचायतगण व प्रधानगणों के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बड़ी खबर। जनपद उत्तरकाशी में 53.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग… पढ़ें

Arvind Thapliyal

दर्दनाक हादसा:प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम की छत गिरने से छात्रा की मौत, दो अन्य घायल

admin

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया”*,पढ़े पूरी खबर…

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page