उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। यातायात मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक 34 वां सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा- निर्देशन क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार, सी0ओ0 ऑपरेशन/यातायात श्री प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी में आज दिनांक 15.01.2024 को सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व मे यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद में चल रहे सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) में स्टाल लगाकर आमजन/मेलार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया साथ ही मेलार्थियों को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए वाहनों पर रिप्लेक्टर भी लगवाए गए।
इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात द्वारा टैक्सी स्टैण्ड भटवाडी में वाहन चालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनसे सदैव यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी।