उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। उत्तरकाशी।जनपद उत्तरकाशी में आज 14जनवरी से पौराणिक माघ मेले का आगाज हो गया है।
पौराणिक माघ मेले का आगाज कंडार देवता और हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में हुआ ।
उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि पौराणिक माघ मेले का शुभारंभ हमेशा मंक्राणी के पर्व पर होता है और आज के दिन लोग ईश्वर से सुख शान्ति और समृद्धि की कामना करते हैं।
मेले का शुभारंभ देवी देवताओं सहित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, उप जिलाधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी वृजेश तिवारी सहित जिला पंचायत सदस्य शुभारंभ के मौके पर मौजूद रहे।
मालूम हो कि पौराणिक माघ मेले लगभग नौ दिनों तक चलेगा और इस बिच यहां प्रदेश व अन्य प्रदेशों से नामचीन कलाकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे यह जानकारी अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख विनिता रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा,मनीष राणा, सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।