बड़कोट।चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति नौगांव (यमुना घाटी ) ब्लॉक अध्यक्ष बाल गोविन्द डोभाल के नेतृत्व में राज्य निर्माण आन्दोलनकरियों ने सर्व प्रथम भगवान बौख नाग देवता प्रांगण में उत्तराखण्ड बिधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का हार्दिक स्वागत किया तथ पश्चात अपनी तीन सूत्रीय मांग पत्र के जरिया उनके संज्ञान में लाया की 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्य सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकरियों के 10% आरक्षण के लिए एक प्रवर समिति बनाई गई थी जिसे कुछ दिन में अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपनी थी जो की प्रवर समिति ने राज्य स्थापना दिवस पर दे दी गई है साथ में दुःख भी जाहिर किया की आज तक उक्त प्रवर समिति की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं होते दिख रही दिया ज्ञापन में राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण जिससे प्रदेश के राज्य निर्माण कारी अपने आप को ठगे सी महसूस कर रहे है इसी के साथ राज्य आन्दोलनकारियो ने कहा की राज्य आन्दोलनकरियों की पेंशन बढ़ाकर 15000 किया जाय, राज्य आन्दोलनकारियो को राज्य सैनानी का दर्जा दिया जाय, को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन देने में राज्य आन्दोलनकारी बाल गोविन्द डोभाल ,गणेश रमोला, पूर्ण, राम प्रसाद, कुशलमनी डिमरी, वासुदेव डिमरी धीमानंद डिमरी, राघवानंद बहुगुणा, प्रकाश, डॉ जे एस चौहान , पृथ्वीराज कपूर , चंदी पोखरियाल, सुलोचना गौड़,आदि रहे ।