Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मोला गाँव में भण्डारा एवं लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, पंहुचे राज्य मंत्री राजकुमार।।

 

नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।ध्याणियों के द्वारा राजा रघुनाथ जी को मोला गाँव में सिंहासन सप्रेम भेंट, कुलदेवता भैरव देवता की मूर्ति सप्रेम भेंट कर प्राणप्रतिष्ठा एवं रघुनाथ जी का मन्दिर निर्माणकार्य प्रारम्भ किए जाने में ग्रामवासियों द्वारा भण्डारा एवं लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं के द्वारा लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ,
गांव कि महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य किया गया जिसे देख कर कार्यक्रम में आए हुए जनप्रतिनिधि भी अपने आप को रोक नहीं पाए और गांव की महिलाओं के साथ तांदी नृत्य किया, कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजकुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजविन पंवार सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी खूब नृत्य किया।

राज्य मंत्री राजकुमार ने कहा कि ध्याणियों के द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है, इस तरह के आयोजन से आसपास के लोग भी सीखेंगे और वहां भी अपने गांव में इस तरह की आयोजन करेंगे, राज्य मंत्री बागवानी बनने पर क्षेत्र के लोगों कि समस्या पर कहा कि वह सचल दल केंद्र मोलगाव के लिए जल्द ही भवन की स्वीकृत दिलवाने का प्रयास करेंगे साथ ही सचल दल केंद्र के लिए प्रभारी की नियुक्ति करवाने का भी प्रयास करेंगे
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल,सरदार सिंह राणा, दिनेश बडोनी, चमन सिंह चौहान,बच्चन दास, विजयपाल सिंह रावत,   ,पूर्व राज्य मंत्री चमन सिंह चौहान ,मण्डल अध्यक्ष बर्निगाड दिनेश नौटियाल ,मंडल महामंत्री जगमोहन रावत ,ब्लॉक प्रमुख प्रितिनिधि श्री अजविन पंवार , मोहब्बत नेगी , बलदेव असवाल , कलमेश रावत , सुनील रावत , विजयपाल रावत ,शिशपाल रावत ,अनिल पंवार , सोहन बहुगुणा जी जबर सिंह। बच्चन सिंह चौहान, सोबत राणा, दरम्यान चौहान, , सोहन बहुगुणा, शूरवीर सिंह चौहान ,सीमा चौहान, प्रधान कौसल्या चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आयोजक – रघुनाथ मंदिर निर्माण एवं युवा विकास समिति से अरविन्द सिंह चौहान (अध्यक्ष),प्रदीप सिंह चौहान (सह मीडिया प्रभारी),रविन्द्र सिंह (सचिव),लोकेन्द्र सिंह चौहान (सदस्य),अमर सिंह (कोषाध्यक्ष),सरदार सिंह (सदस्य),राजेश सिंह (महामंत्री),जयवीर सिंह (सदस्य),सुरेन्द्र सिंह चौहान (अध्यक्ष),गजेन्द्र सिंह (सदस्य),नागेंद्र सिंह (मोडिया प्रभारी),वचन दास (प्रचार मंत्री) आदि मौजूद रहे।

Related posts

पी जी कालेज कर्णप्रयाग के दो दिवसीय 45 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तराखंड खादय एवं आपूर्ति विभाग में मांडवाली में व्यस्त हैं अफसर, ठेकेदार- अफसरों के गठजोड़ से गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका ।

admin

उत्तरकाशी:सीमांत गांव में स्थानीय लोगों की मौजूदगी हमेशा सेना के लिए सुखद रहा है:पुलिस उप महानिरीक्षक

admin

You cannot copy content of this page