Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जनजागरण के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का मालनाधार का एनएस शिविर सम्पन्न हुआ।

 

ब्रह्मखाल/प्रकाश चन्द्र रमोला।राजकीय इंटर कालेज मालना धार का सात दिवसीय एनएसएस शिविर जन जागरण अभियान और सेवा भाव के साथ सम्पन्न हो गया। इस सात दिवसीय कैंप में शिविरार्थियों ने शैक्षिक उन्नयन के साथ सामाजिक कार्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लिया। गांव के संपर्क मार्ग और जल श्रोतों की सफाई अभियान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी स्वयं सेवकों ने शिविर के दौरान किये। वन संरक्षण, जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण, ऐड्स नियंत्रण, सर्वशिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्व रोजगार और स्किल इंडिया सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों के कार्यक्रम शिविर के माध्यम से संपन्न किये। शिविर समापन के दौरान में ग्राम प्रधान मधुबाला ने सभी शिविरार्थी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनके सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के कार्यों की प्रशंसा की और सफल जीवन की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम अधिकारी विनोद नौटियाल और सहयोगी महेंद्र कुमार ने शिविर के अनुभवों को साझा करते हुये परिश्रमी बनने और राष्ट्रीय सेवा योजन के अनुसार सेवाभावी बनने का संकल्प करवाया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल शाह उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने स्वयं सेवा भाव के किये गये कार्यों की प्रशंसा की।

Related posts

ब्रेकिंग:सीएम धामी ने आज आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

admin

बुग्याल क्षेत्र में शव खोजने गए 12 ग्रामीण हुए लापता ,SDRF और राजस्व पुलिस मौके के लिए रवाना….

admin

उपराडी़ मंदिर में विराजे बाबा बौखनाग नाग आस्था का उमड़ा जनसैलाब….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page