उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के गंगोरी के पास चैंकिंग में पकड़े काजल की लकडी़ के200 गुटके वन विभाग ने छापेमारी में पकड़े हैं
डीएफओ डी पी बलोनी ने बताया कि रात्रि में संघन चैंकिंग के दौरान गंगोत्री बैरियर के कार में सवार लोगों के पास 200गुटके/कटोरे काजल की लकड़ी बरामद की है जिसमें लकड़ी सहीत तस्कर वाहन को हिरासत में लिया है।
वन विभाग वन्य तस्करी मामले में लगातार निकरानी कर रहा है जिससे वन में अवैध किसी प्रकार के वन संपदा को ज्ञति ना हों।