Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ,रंगारंग कार्यक्रमो के बीच हुआ आगाज,पढ़े पूरी खबर…..

बड़कोट।

बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज के मैदान में रविवार को प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो गया। पहला मुकाबला बालक वर्ग में उधमसिंह नगर और पौड़ी के बीच जबकि बालिका वर्ग में हरिद्वार और नैनीताल की टीमो के बीच हुआ ।
मालूम हो कि उत्तरकाशी के बड़कोट में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। प्रदेशस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलित और फीता काटकर किया । इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद को छोड़कर राज्य के अन्य जनपदों के बच्चे बड़कोट इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुँचे हुए है।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालक वर्ग में उधमसिंह नगर बनाम पौड़ी की टीम के बीच हुआ, जिसमें 30-116 के स्कोर से उधमसिंह नगर की टीम विजेता रही दूसरे मैच रुद्रप्रयाग बनाम नैनीताल के बीच हुआ जिसमें 48-22के स्कोर से रुद्रप्रयाग ने जीत दर्ज कराई।जबकि बालिका वर्ग में हरिद्वार और नैनीताल के बीच हुआ जिसमें 38-17 के स्कोर से हरिद्वार ने जीत दर्ज की इसके साथ ही दूसरा मैच उत्तरकाशी बनाम उधमसिंह नगर हुआ जिसमें 42-13के स्कोर में उत्तरकाशी विजयी हुये। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी थे।
इस तरह से देर शाम तक कई टीमों के बीच जीत के लिए संघर्ष जारी रहा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए रेफरी का सहयोग रहा। इससे पूर्व यमुनोत्री विधायक ने आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए राज्य के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के साथ प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का मंच देना बड़ी बात है।

इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, अजबीन पंवार, आनंद सिंह राणा, बलबीर असवाल,प्रदेश कबड्डी एशो.सचिव चेतन जोशी,प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश कैंतुरा,कोच ऋषीपाल राणा, जिला कबड्डी एशोसिएशन अध्यक्ष विनोद डोभाल, सचिव शशिपाल चौहान, अवतार चौहान जयदेव राणा,विनोद असवाल,प्रकाश राणा,प्यारे लाल चरण रावत,संजय पंवार,सुनील,ओमप्रकाश ,जयदेव चौहान ,अब्बल चन्द कुमाई, गोपाल डोभाल, मनमोहन सिंह, मुकेश राणा, आनंद सिंह, जगवीर सिंह सहित राज्य भर के कबड्डी खिलाड़ी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता :वी के सिंह

Jp Bahuguna

यमुनोत्री विस के गीठ पट्टी से दीपक का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, उमडा भारी जनसैलाब।।

admin

बड़ी खबर :चमोली करंट हादसे में लापरवाही बरतने पर प्लांट के  परियोजना प्रबन्धक को पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page