नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव विकासखडं क्षेत्र पंचायत की बैठक में युवा फाइटर फ्लाइंग ऑफिसर नन्द गांव निवासी अजय बिक्रम बिष्ठ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने अजय बिक्रम बिष्ठ को क्षेत्र का गौरव बताते हुए उन्हें सम्मानित किया।
प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, लोनिवि , शिक्षा, पेयजल, पीएमजीएसवाई, उद्यान,समाज कल्याण,आदि विभागों के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद राज्य मंत्री राजकुमार ने यमुनाघाटी को कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में आगे बढाने का भरोसा दिलाया साथ ही सदन में उठे महत्वपूर्ण मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सदन में जोर शोर से डीएफओ बड़कोट डॉ अभिलाषा सिंह के हस्तांतरण का मुद्दा उठाया प्रतिनिधियों का कहना था कि जंगलो से मिलने वाले हक हकूकों से उन्हें बंचित किया जा रहा है ऐसा व्यवहार उनके साथ पहली बार हो रहा है। प्रधान तुनालका विकास मैठाणी ने कहा कि वास्तविक लाभार्थियों को ग्रेडिंग पैकिंग हाऊस नही मिल रहा है।
जिला पंचायत सदस्य दलवीर चन्द ने स्योरी मोटर मार्ग, आनन्द राणा ने गंगटाड़ी, प्रधान सुनारा कुलदीप रावत ने मंजियाली, सुनारा कोटियालगांव, प्रधान बजलाड़ी सकल चन्द ने बिल्ला जरड़ा नरयुनका और कंडाऊं कि प्रधान सीमा सेमवाल ने कंडाऊं रस्टाडी मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया।
बैठक में राज्य मंत्री राजकुमार, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ,जेष्ठ उप प्रमुख कृष्ण सिंह राणा,कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शनी नेगी , सीडीओ जय किशन, डीडीओ सुधा कफोला, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह,उपस्थि रहे।