उत्तरकाशी /अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी के प्रख्यात व्यक्तित्व व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान गांधी विचारक आदरणीय श्री चिन्द्रिया_लाल (१०७ वर्ष) के निधन का दुःखद समाचार सुना जो अत्यंत दुःखद है। वे जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत विकासखंड डुंडा के ग्राम जुणगा के निवासी थे।वयोवृद्ध स्वतंत्रता सैनानी के जाने से समूचे उत्तरकाशी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस दुःखद क्षण में में सभी जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदनाये दी है।
स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल के निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजय पाल सजवआण, राज्य मंत्री राजकुमार, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान सहित तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।