उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशियाड़ा में निर्माणाधीन ड्रेनेज के साथ ही जसपुर-मांडो में भूस्खलन से सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर इन कार्यो तेजी से पूरा करने और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं ।
जिले के अपने दो दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड शासन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशियाड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन जल निकासी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इस काम को तय समय में पूरा कर जोशियाड़ा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु कारगर उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।
सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस क्षेत्र में बने भवनों से पानी की निकासी की पड़ताल करने की हिदायत देते हुए कहा कि घरों के सीवेज को नाली में बहाने की शिकायतों पर कार्रवाई की जाय। उन्होंने जोशियाडा क्षेत्र में आबादी की सुरक्षा हेतु नाले का उपचार करने एवं पानी की निकासी हेतु नाला डायवर्जन करने के निर्देश भी दिए।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जसपुर-मांडो क्षेत्र का भ्रमण कर वर्ष 2021 में दैवीय आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर वहाँ पर गधेरे में चल रहे सुरक्षात्मक कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने इस काम में गुणवत्ता एवं तेजी लाने के साथ स्थानीय लोगों के खेतों से मलवा को तत्काल हटाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।
अपने जनपद भ्रमण के दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.सिन्हा विकास भवन का भी निरीक्षण किया और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एडीएम रज़ा अब्बास, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई के.एस. रावत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।