चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल।
जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का चिन्यालीसौड़ में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन विधिवत रूप से संपन्न हो गया। अधिवेशन के दौरान जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार पर्यटन विकास की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।
चिन्यालीसौड़ में यूजेवीएनएल गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन का शुभांरभ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सीडीओ जय किशन एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर लोकगायक अरविंद चौहान की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। उन्होंने आदि योगी गाना गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। उनकी सुदंर प्रस्तुती से प्रभावित होकर सीडीओ जय किशन ने लोक सभा चुनाव के लिए स्वीप आइकन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ की ओर से लोक गायक अरविंद चौहान को लोक संस्कृति गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में शामिल हुए सीडीओ जय किशन ने आयोजक मंडल को बधाई दी। उन्होंने पत्रकारिता के सिद्धांत और मूल्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि जिले के विकास को गति देने के लिए सभी को बढ़चढ़कर आगे आने की जरूरत है।
इस मौके पर सीओ अनुज कुमार, जोत सिंह बिष्ट, ईई यूजेवीएनएल अमन बिष्ट, चंडी प्रसाद बेलवाल, प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, सूचनाधिकारी कीर्ति सिंह पंवार, एई बालम सिंह रावत, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपिलयाल,बलीवर परमार, सुरेन्द्र नौटियाल, हेमकांत नौटियाल, राजेन्द्र भट़ट, शिव सिंह थलवाल,साब सिंह कलुड,चिरंजीव सेमवाल, प्रकाश रांगड़, राधेकृष्ण उनियाल, सुरेंद्र भट्ट, शंकर दत्त घिडियाल, सूर्य प्रकाश,राजेन्द्र रांगड़,रामचंद्र उनियाल, दिनेश रावत,विजयपाल रावत, तिलक रमोला, द्वारिका सेमवाल, बलदेव, मुकेश जगमोहन, नितिन रमोला,आशीष, अजय कुमार, जगमोहन, राजेंद्र चौहान, उपेंद्र असवाल, भगवती, भगत राणा, दिगबीर, महावीर राणा,नितिन चौहान,वीरेंद्र चौहान, हरीश चौहान,सचिन नौटियाल,संदीप चौहान, मदन पैन्यूली, सचिन रावत ,राजीव नौटियाल, राजेश रतूड़ी,अरविंद थपलियाल, सुरेश चंद्र रमोला,सी पी बहुगुणा ,राकेश रतूड़ी ,अनिल रावत, सोबन असवाल सहित जिले के पत्रकार मौजूद रहे।
वहीं अधिवेशन के दुसरे दिन चिन्याली गांव को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग
जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने चिन्याली गांव का भ्रमण किया। इस दौरान गांव में पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग रखी। पूर्व प्रमुख बिजेंद्र रावत ने बताया कि चिन्याली गांव में सेम नागराजा का भव्य मंदिर है, जहां दर्शन के लिए पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। उन्होंने कहा कि गांव को पर्यटन सर्किट से जोड़ने पर यहां पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाएंगे।