बडकोट/अरविन्द थपलियाल। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट के दोबाटा के पास गंगोत्री रोड़ पर नायरा कंपनी के श्री फीलिंग स्टेशन का विधिवत उद्धघाटन पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने रिबन काट कर किया। पेट्रोल पंप के उद्घाटन के इस मौके पर पेट्रोल पंप संचालक रणबीर सिंह रावत और अरुण रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
गुरुवार को श्री फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि इससे यमुनोत्री क्षेत्र और बडकोट नगर वासियों को अपने वाहनों में तेल भराने के लिए समय की बचत और शुद्धता का लाभ होगा। साथ ही चार धाम यात्रा पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इस फिलिंग स्टेशन का लाभ मिलेगा।
नायरा कंपनी के श्री फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर केदार सिंह रावत पूर्व विधायक यमुनोत्री विधानसभा, रणबीर रावत संचालक श्री फीलिंग स्टेशन, अरुण रावत, संतोष कुंवर थाना प्रभारी निरिक्षक, सोबन सिंह राणा अध्यक्ष यमुना घाटी होटल संघ, डॉ कपिल देव रावत, कृष्णा राणा, गुरुदेव रावत, प्रकाश असवाल, महाबीर पंवार माही, प्रमोद राणा, बुद्धि सिंह राणा, हिमांशु चौहान सहित बडकोट नगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।