सुनील थपलियाल उत्तरकाशी
कहते हैं “किसी चीज़ को अगर दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है! लाख बाधाएं रास्ता रोके तो भी मंजिल मिल ही जाती हैं.उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के नन्द गाँव बड़कोट में ऐसा ही एक वाकिया सामने आया है. यहां एडवोकेट विनोद विष्ट के बेटे अजय विक्रम सिंह विष्ट ने एयर फोर्स में पायलट बनने का सपना पाला था. अब वो सपना पूरा हो गया क्योंकि अजय विक्रम सिंह विष्ट ने भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट का प्रशिक्षण पाते हुए तेजस परेड ग्राउंड हैदराबाद तेलंगाना से वह पासआउट होकर
कलाईकुंडा पश्चिम बंगाल में उनकी पोस्टिंग हुई है।
अजय विक्रम सिंह विष्ट को वायु सेना में फाइटर पायलट के पद पर तैनाती मिलने पर उत्तरकाशी जनपद व रवांई घाटी के राजनैतिक,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों व सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ,जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष व जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,पूरण सिंह फर्स्वाण, जयदेव राणा, देवेंद्र सिंह राणा सहित दर्जनों लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पायलट अजय विक्रम सिंह विष्ट के साथ उनके माता पिता व गुरुजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
टीम यमुनोत्री Express