बड़कोट: राजकीय बालिका इंटर कालेज की एन एस एस की छात्राओं ने चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत, रविवार को विश्व की सभी नदी नालों को स्वच्छ रखने का आह्वान करते हुए रैली निकालकर जन समुदाय को जागरूक किया। इस दौरान ‘स्वच्छ नदियां: बेहतर कल का अवसर’ विषय पर चर्चा के साथ नदी किनारों, नालों तथा अन्य जल स्रोतों के समीप वृह्द स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों, बरसाती नदियों, गाढ़ ,नालों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शोभना थापा ने बताया कि
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके।इस मौके पर शिक्षक श्रीमती समा बानो, आरती सैनी आदि शामिल थे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस