बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल।खरसाली में गीठ पट्टी में समेश्वर महाराज के कपाट शीत कालीन के लिए चार माह के लिये बंद हो गये हैं और इस मौके पर १२गांव गीठ के लोग खरसाली पंहुचे और महाराज का आशीर्वाद लिया।
बतादें कि यमुना मां भी छ:माह के लिये अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली में है और वहीं माता की पुजा अर्चना हो रही है।
आज खरसाली में यमुना मां के बड़े भाई समेश्वर महाराज के भी कपाट बंद हो हैं और इस अवसर पर खरसाली गांव में उत्सव मनाया गया और पौराणिक सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कर विधिविधान से महाराज समेश्वर महाराज के कपाट बंद कर दिये गये।
इस अवसर पर समेश्वर महाराज के समिति के सदस्य, समेश्वर महाराज के पुजारी संतोष उनियाल, महाबीर पंवार माही, विशाल मणि उनियाल, पुरुषोत्तम उनियाल, अमित उनियाल, पवन उनियाल, गजेंद्र उनियाल, राज स्वरूप उनियाल, आशीष उनियाल, सोबन सिंह राणा अध्यक्ष यमुना घाटी होटल संघ, संदीप राणा जी उपाध्यक्ष प्रदेश किसान मोर्चा, मनोज चौहान, विपिन चौहान, संतोष पंवार, मोहन पंवार, रणबीर राणा, अजय चौहान, दीपक रावत, सूरज तोमर, चैन सिंह पंवार घनश्याम उनियाल जी, सुभाष उनियाल , राकेश रावत जी, विजय पंवार , गजेंद्र रावत पूर्व प्रधान बीफ सहित पुरे क्षेत्र सेकंडों लोग उपस्थित रहे।