देहरादून/रोबिन वर्मा।आज बेरोजागर नर्सेस संघ ने निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी को स्थाई पदों के सृजन के लिए ज्ञापन दिया, बेरोजगार आयुर्वेदिक नर्सेज संघ का कहना है कि राज्य में 2009 से राजकीय व निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मे आयुर्वेदिक नर्सिंग कोर्स करवाए जा रहें हैं जिसके नर्सेस प्रत्येक वर्ष एडमिशन ले रहि है, 2014 में शासन द्वारा 18 राजकीय पदों पर तथा 2018 में 30 पदों पर हरावाला विश्वविध्यालय द्वारा नियुक्ति दी गई लेकिन इसके बाद कोई नियुक्ति नहीं की गई जिस कारण 2015 से प्रत्येक वर्ष नर्सिंग की पासआउट सभी नर्सेस की बेरोजगारी का कारण है, वहीं इस दौरान बेरोजगार आयुर्वैदिक नर्सिंग संघ ने कहा कि आयुर्वेदिक नर्सिंग का डिप्लोमा निजी एलोपैथिक अस्पतालों मे मान्य नहीं होता तथा प्रदेश में कोई ऐसा निजी संस्थान नहीं है जहां पर बेरोजगार नर्सेस को रोजगार मिल सके इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक नर्सिंग डिप्लोमा लेने के पश्चात इस में स्नातक स्तर पर अग्रिम शिक्षा का कोई प्रावधान नहीं है जिस से नर्सेस को रोज़गार के अवसर मिल सके।
जिसमे बेरोजगार संघ का कहना है कि दुर्भाग्य की बात है हम आयुष विभाग से जुड़े होने के पश्चात भी हमारा भविष्य अंधकार में दिखता नजर आ रहा है जहां राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद को शासन प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है पर धरातल पर शून्य नज़र आ रहा है वही बेरोजगार संघ का कहना है कि 2016 से लगातार बेरोजगार नर्सेस पदों की मांग कर रही हैं लेकिन अभी तक पद सृजित नहीं हो पाए जबकि राज्य में 545 से ज्यादा राजकीय अस्पताल हैं जहां पर पद खाली चल रहे हैं।वही बेरोजगार संघ की महासचिव नीलम ग्रंथि का कहना है कि अगर सरकार शीघ्र पद सृजित नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठने पर विवश होना पड़ेगा।