चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी से है जहां चिन्यालीसौड़ के कुमराडा व थौला के मध्य एक डम्फर वाहन संख्या- UA-07Y-0121 के दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमें केवल चालक ही सवार था जो डम्फर के नीचे फसा हुआ हैं जो गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं पुलिस व 108 रवाना हुई हैं जिसे बाहर निकालने हेतु क्रेन की आवश्यकता बताई जा रही है।