उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील अंतर्गत ग्राम कंसेरु में जननायकों के नाम से मुख्य द्वार का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसमें जहां रवांई तिलाडी गोलीकांड के प्रमुख जननायक आजाद पंचायत टिहरी रियासत के अध्यक्ष दयाराम रावत रवांल्टा , मुख्य सदस्य जमन सिह राणा, पूर्व ब्लॉक सभापति नौगांव अमर सिह राणा, रवांई विकास के जननायक समाजसेवी जोत सिह रवांल्टा के नाम पर उनके जन्मभूमि गांव कंसेरु मे स्मृति द्वार का उद्वघाटन बतौर मुख्य अथिति पूर्व ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी व जिला पंचायत सदस्य( डीपीसी) उतरकाशी चंदन सिह पंवार के द्वारा हुआ कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन उतरकाशी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिह रावत,
जिला भेषज संघ उतरकाशी के अध्यक्ष अतोल रावत व जेष्ठउप प्रमुख किशन सिह राणा ,विजय रावत सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।
टीम यमुनोत्री Express