बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी की बहु चर्चित सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल को लेकर एक और खबर सामने आई है जहां सिलक्यारा से पोल गांव मे में बनने वाली टनल अभी निर्माणाधीन है और वहीं दूसरी तरफ यहां साईन बोर्ड लग गया मतलब टनल बनकर तैयार हो गई है? यह सवाल अब चर्चाओं का विषय बना हुआ कि आखिर टनल अभु निर्माणाधीन है और विभाग ने साईन बोर्ड लगा दिया? यमुनोत्री हाईवे पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का जोड़ने वाली चर्चित पोलगांव सिलक्यारा सुरंग अभी बनी तो नही लेकिन राजमार्ग निर्माण खंड ने यमुनोत्री धाम की ओर से पोलगांव सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के निकट साइन बोर्ड लगाकर पहले ही गंगोत्री धाम,उत्तरकाशी, धरासू की दूरी सुंरग से होकर दर्शाकर यात्रियों, पर्यटकों,स्थानीय लोगों को भ्रमित करने का काम जरूर किया है ।
यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर पोलगांव सिलक्यारा सुरंग बनने से गंगोत्री धाम, उत्तरकाशी, धरासू की दूरी में करीब 24 किमी अंतर आने से कम समय में अधिक सफर तय होगा।लेकिन निर्माणाधीन सुंरग तैयार होने में अब पहले की अपेक्षा और अधिक समय लगना स्वाभाविक है और इधर बड़कोट की ओर से सुंरग के निकट पोलगांव के पास राजमार्ग निर्माण खंड के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड में सुंरग के पास मुहाने से धरासू, उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम की दूरी क्रमश 30,60,163 दर्शाया गया है जबकि अभी उक्त स्थानों की आवाजाही पूर्व की भांति पुराने ही स्थानों से हो रही है। इस सम्बन्ध में एन एच के अधिकारी तो मौन हैं लेकिन साईन बोर्ड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।