उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।विधान सभावार मोबाइल वैन को अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु EVM & VVPATs के उपयोग के सम्बन्ध में जागरूकता, परिचितता और आसानी के लिए जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में अवस्थित तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 01-पुरोला (अ.जा.), 02-यमुनोत्री एवं 03-गंगोत्री में Mobile Demonstration Vans (MDV) (मोवाईल प्रदर्शन वैन-एमडीवी) के माध्यम से विधान सभावार Demonstration Plan के अनसार समस्त मतदेय स्थलों में प्रचार-प्रसार प्रारम्भ कर दिया गया है।