बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रथम दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु व केंद्रीय शिक्षामंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की गरिमामय उपस्थिति में बड़कोट तहसील के ग्राम सभा मोल्डा के निवासी
करनदेव बहुगुणा पुत्र श्री रतनमणी बहुगुणा को सांख्ययोग विषय में आचार्य कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक व डिग्री मिलने पर ग्राम प्रधान देवी प्रसाद बहुगुणा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवान, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।स्वर्ण पदक पाने के बाद करनदेव बहुगुणा ने अपने मातापिता, कुलदेवी भद्राकाली , ईष्टदेव व पितृदेव की कृपा से यह सम्भव हो पाया ।