बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।तहसील बड़कोट के अंतर्गत मुंगरसन्ति रेंज के दारसौं में शान्ति थपलियाल पुत्र अम्बादत्त के बाड़े में बाघ घूसने से दर्जनों बकरियों को अपना शिकार बनाया जिसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दी गयी और मौके पर वन विभाग की टीम पंहुची और क्षेत्र में तप्दीश की और मौके पर 22बकरीयों की रिपोर्ट दर्ज की।
वन क्षेत्राधिकारी धनवीर चौहान ने मौके पर बताया कि दारसौं निवासी शान्ति प्रसाद थपलियाल की बकरियां बाड़े में घूस का लगभग 22बकरियों को नेवला बना दिया और विभाग अपने तरफ से मामले की कार्यवाही कर रहा है।
मुंगरसन्ति क्षेत्र के ग्रामीणों ने बाघ बाघ के राहत और बचाव का कार्य मे गस्त बढाने की मांग की है और पीड़ित शान्ति प्रसाद थपलियाल परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
मौके भाजपा नेता संजय थपलियाल,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,गुरू उनियाल, मनोज नौटियाल,दौलत राम थपलियाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और उचित कार्यवाही की मांग की।