बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर निर्माणाधीन सिलक्यारा पौलगाव सुरंग का नाम बाबा बौखनाग देव किये जाने का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
मालूम हो कि दीपावली के दिन सुबह तड़के रात्रि शिफ्ट में काम कर रहे 41 मजदूर सुरंग टूटने से फंस गए थे जिन्हें निकालने के लिए देश के ही नही विदेशों के इंजीनियरों और मशीनों ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चला ,बार बार आती बाधा के बाद क्षेत्र के इष्टदेव बाबा बौखनाग देव की शरण मे जाते ही 3 दिन के भीतर सभी श्रमिक सकुशल बाहर आने व सुरंग के पास प्रतीक चिन्ह नजर आने का आशीर्वाद मिला था और हुआ भी । सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिलक्यारा सुरंग का नाम बाबा बौखनाग के नाम किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि श्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले आम श्रद्धालुओं को भी बौखनाग देव की जानकारी आसानी से मिल पायेगी। पत्र देने वालो में जय हो ग्रुप के कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, आशीष पंवार, जय सिंह, गिरीश चौहान ,अंकित अग्रवाल, संजीव , प्रदीप रांगड़, प्रदीप जैन, दीनानाथ, महिताब, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान,अमित ,दीपक राणा,अजय रावत,रविन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह , संजय, अंकित असवाल, रजत अधिकारी, विनोद नौटियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
previous post