नौगांव।प्रखंड नौगांव के परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतेंद्र राणा (जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी ) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।हंस फाउंडेशन से आमंत्रित टीम में डॉक्टर सोहित शर्मा , सुरेश भारती ( SPO ), लोकेश नौटियाल ( प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर) हर्षपाल बिष्ट , प्रमोद बेलवाल, दीपक एवम ( संदीप असवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा नौगांव स्वदेश बडोनी , प्रताप चौहान , अरविंद बडोनी आदि सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी व प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात जोशी ने विद्यालय आगमन पर सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि सतेंद्र राणा ने विद्यालय को दिव्यांग जनों के लिए इस क्षेत्र का वरदान कहा साथ ही आश्वत किया की भविष्य में विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आवासीय दिव्यांग बच्चों व सामान्य बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर सोहित के द्वारा दिव्यांग व सामान्य बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए।द हंस फाउंडेशन के द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद रमोला सहायक अध्यापक हरदयाल रावत, नवजोत असवाल, नकुल आर्य, पूजा, केशव दास, सुदेश बडोनी, जनक चौहान, सुनीता आदि मौजूद रहे।