जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी के बड़कोट मंडल की बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सभागार में किया गया !बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया, तथा यात्रा की सफलता को लेकर संकल्प लिया !बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनके तहत समाज के हर ब्यक्ति व वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है, तथा पिछड़े वर्ग के लिए भी सरकार के द्वारा दर्जनों योजनाओं का संचालन कर सबका साथ -सबके विकास की अवधारणा को सार्थक किया जा रहा है ! बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ करते हुए एक विकासोन्मुखी सरकार बताया, तथा कहा कि राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर रफ्तार पकड़ते हुए उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है !
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त तैयारी बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान रहे !बैठक में जिला महामंत्री पवन नौटियाल, विनोद राणा, ओबीसी मोर्चा व यमुनोत्री विधानसभा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक चंडी प्रसाद बेलवाल, मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रोंटा, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश रावत, मंडल महामंत्र प्रवीन सिंह रावत, मंडल महामंत्री रामप्रकाश जुडियाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत, भेषज संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अतोल रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दरमियां सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पुलमा देवी, महामंत्री सुनीता रावत, कमला जुड़ियाल सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता कार्यकर्ता मौजूद रहे!