जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
उत्तराखंड में सेब उत्पादक कास्तकारों को वर्ष 2022-23 की सेब फसल बीमा राशि का भुगतान संबंधित कम्पनी द्वारा अभी तक न किये जाने से सेब उत्पादकों में रोष ब्याप्त है !सेब उत्पादक कास्तकारों ने सेब फसल बीमा राशि का भुगतान करवाने के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट उत्तरकाशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है !
प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के सेब उत्पादकों ने दिसंबर 2022में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के माध्यम से अपने सेब बागवानों का बीमा करवाया था, ताकि सेब की फसल मौसम के कारण खराब होने पर उचित बीमा राशि मिल सके, वर्ष 2023में सेब की फसल सम्पूर्ण उत्तराखंड में खराब मौसम,अतिवृश्टि, ओलावृश्टि, बेमौसम बरसात के कारण खराब हो गई थी !लेकिन आज दिन तक उक्त इश्योरेंस कम्पनी द्वारा सेब उत्पादकों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण सेब उत्पादक कास्तकारों के सामने आजीविका वाहन करने का संकट पैदा हो गया है !सेब उत्पादक कास्तकारों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि उक्त इश्योरेंस कम्पनी को निर्देशित कर सेब उत्पादक कास्तकारों की बीमा राशि का भुगतान करवाया जाय !ज्ञापन भेजने वालों में आजाद डिमरी, संजय डोभाल, गिरवीर परमार, रामलाल, सुनील प्रसाद , प्रेमलाल, कीर्तिमनी, संजीव प्रसाद, कैलाश सहित कई सेब उत्पादक कास्तकार शामिल हैं !