बड़कोट।
बाल शिक्षा सदन स्कूल के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मसूरी सहित शक्तिपीठ माँ सुरकण्डा देवी के धार्मिक स्थल का भ्रमण किया। मंगलवार को स्कूल परिसर से छात्रों के शैक्षिक भ्रमण को प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कामेश शाह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान कैम्टी फॉल,मसूरी के मुख्य पर्यटक स्थल सहित शक्तिपीठ माँ सुरकण्डा देवी मंदिर का भ्रमण किया। छात्रों ने माँ के शक्तिपीठ पौराणिक मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की विधि और मंदिरों के इतिहास के बारे में जानने का प्रयास किया। साथ ही कैम्टी में आईटीबीपी से सेवानिवृत्त डी. आई. जी. एस. पी. चमोली जी द्वारा बच्चों को साहसिक क्रियान्वयन, मेडिटेशन, योगा आदि के गुर सिखाए ,उन्होंने बताया कि संस्थान विभिन्न प्रकार के साहसिक पाठ्यक्रम संचालित करता है जो गहन हैं और प्रशिक्षुओं को कौशल विकसित करने का अवसर देते हैं, और इसका उद्देश्य प्रत्येक छात्र में रोमांच की भावना विकसित करना है।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शाह ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा मंदिर एक मात्र ऐसा माध्यम रह गया है, जहां बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न विचार धाराओं से जोड़ा जाता है। स्कूल प्रबंधक श्रीमती उषा का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही बड़ो का आदर सत्कार, धार्मिक संस्कारों से अवगत कराया जाए। इससे बच्चों में प्रबुद्ध नागरिक बनने की नीव छोटी कक्षाओं से रखी जा सके। इसके अलावा बच्चों में हमारे इतिहास, परंपराएं और धार्मिक संस्कारों का ज्ञान रूपी भंडार दिए जाने की हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है। शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के साथ सुनील थपलियाल, विजय कुमार, वीरेश कुमार, निरिश नौटियाल, विपिन रावत, नीतिका रावत, मुस्कान, दीपिका डोभाल, कृष्ण बधानी,पूनम राणा, रंजन आदि मौजूद थे।