जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA)उत्तरकाशी के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के पराविधिक कार्यकर्ता (पी0एल0वी0), पैनल अधिवक्तागण तथा मीडिएटर,छात्र-छात्राओं/कार्मिकों 350 को आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत आपदा पूर्व तैयारी संबंधित प्रशिक्षण राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी परिसर में दिया गया।प्रशिक्षण 15 वी वाहिनी,एन0डी0आर0एफ0 मनेरा/ एस0डी0आर0एफ0 उजेली/अग्निशमन उत्तरकाशी/ मास्टर ट्रेनर – क्यूआरटी आपदा प्रबंधन (DDMA) टीम के सहयोग से दिया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन संबंधित माॅक अभ्यास, त्वरित राहत बचाव, प्राथमिक उपचार व अन्य जन-जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी !जिसके तहत विद्यालय/ भवनो मे सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की स्थिति को लेकर संबंधित जानकारी,भूकंप से पहले की तैयारी आदि संबंधित जानकारी,आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना,भूकंप रोधी भवन निर्माण विधि संबंधित जानकारी,आग से बचने के तरीके और बचाव,प्राथमिक उपचार/सी.पी.आर, घरेलू तैरता उपकरण तैयार करना,खोज एवं बचाव उपकरणों का परिचय एवं जानकारी रोप रेस्क्यू/टैरोलिन एंड ट्रेवल्स/रिवर क्रॉसिंग आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण/ मॉक अभ्यास कार्यक्रम आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सुरक्षात्मक तरीके से संपन्न किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीनियर सिविल जज उत्तरकाशी, प्रधानाचार्य,अध्यापक कीर्ति इंटर कॉलेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्राएं, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र तथा आपदा मित्र, आपदा संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मॉक अभ्यास के दौरान उपस्थित होकर प्रतिभाग किया गया।