जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
देर रात को एक स्कूटी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेगर कर दिया गया है ! जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय सांय लगभग 07:45 बजे एक स्कूटी वाहन संख्या- UK-10A- 3905 जो स्थान मातली के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हुआ हैं, उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे। जो गम्भीर घायल हुये, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों घायलों को हायर सेंटर दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया हैं।
*1-* श्री अजय पुत्र श्री चन्देल मुखिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी- बिहार।
*2-* श्री जितेंद्र नेगी पुत्र श्री मंगल नेगी, उम्र 35 वर्ष, निवासी- ग्राम खरवां, उत्तरकाशी।