जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही देशी रियासतों के भारत संघ में विलय कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। देश को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एकता दिवस पर युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से खेल स्टेडियम मनेरा में रन फार यूनिटी क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन बालक वर्ग में रोहित राणा ने प्रथम, राहुल राणा ने द्वितीय तथा विष्णुपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ओपन बालिका वर्ग में भूमिका प्रथम, भावना द्वितीय तथा दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालक वर्ग में ऋषभ नौटियाल ने प्रथम, ऋषभ सिंह ने द्वितीय तथा आकाश ने तृतीय प्राप्त किया। जबकि अण्डर 17 बालिका वर्ग में खुशीपाल ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय तथा अंशिका चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला क्रीडा अधिकारी बबीता बिष्ट मौजूद रहे।
जिले के सभी तहसीलों, विकासखंडों और जिलास्तरीय कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई।
*पुलिस जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ*
आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई, इस अवसर पर पुलिस लाईन उत्तरकाशी में अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी पुलिस जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी तथा सभी को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शो को अपनाने एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, अपनी ड्यूटीयों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये जाने वाले उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मगणों के नाम पढ कर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को साझा किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी थाना/चौकी/फायर स्टेशन/शाखा में सम्बंधित प्रभारियों द्वारा अधिनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।