जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बड़कोट थाना पुलिस ने लगभग एक लाख रूपये कीमत की अवैध चरस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है !बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को पुलिस द्वारा यमुनोत्री राजमार्ग पर कंसेरू तिराहे पर नियमित चेकिंग के दौरान तीन संदिघ्द ब्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से लगभग एक लाख कीमत की आठ सौ ग्राम चरस बरामद की गई, तीनों अभियुक्तों ने, 240, 310, 250 ग्राम अलग -अलग कर चरस छुपा रखी थी !अभियुक्तों के विरुद्ध बड़कोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है !अभियुक्तों की पहचान अमरपाल पुत्र मांगेराम निवासी बागपत उत्तरप्रदेश, अजेंद्र पंवार पुत्र राम निवास व रोहित चौहान पुत्र चांदपाल निवासी बागपत उत्तरप्रदेश के रूप में की गई है !गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सोलंकी, हेडकॉन्स्टेबल अनिल रावत, हेडकॉन्स्टेबल मोहन ठाकुर व नरेश बडोनी शामिल थे !