Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में तहसील दिवस ,6 शिकायतें दर्ज , तीन दर्जन अधिकारी मौजूद, फरयादी महज 4,पढ़े पूरी खबर……

बड़कोट। आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में यहां आयोजित तहसील दिवस में 06 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि उक्त तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या बेहद कम नजर आयी।

तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने तहसील दिवस की अध्यक्षता की और लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां 06 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से 02 शिकायतों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री डंगवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं  उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारी निस्तारण के दौरान उपस्थित रखें ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। इधर सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने नगर में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता व्यक्त की साथ ही नगर में  पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए यमुना से स्वीकृत पम्पिंग योजना को शुरू करने की मांग की। प्लेठा के ग्रामीण हरदेव सिंह अपनी भूमि से कब्जा हटाने की मांग की और चक्रगाव के निवासी रविन्द्र सिंह ने उपराडी रोड़ पर कई जगह से क्षतिग्रस्त होने पर मार्ग को सही करने की मांग की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर रफीक, डॉ अंगद राणा, सहायक कृषि अधिकारी वी एस वर्मा, खाध्यान्न निरीक्षक पी डी सौंदयाल, डामटा एफ जी आई मोहन लाल, प्रभारी बाल विकास अधिकारी उषा जोशी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत , सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, दरोगा दिगपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक डी सी नौटियाल, आर सी नेगी, सरवीर असवाल, भूपेंद्र राणा, राजस्व उपनिरीक्षक् राजेश रावत, अनिल राणा, नरेश रावत, पूरण लाल आर्य, संगीता , अधिशासी अधिकारी नौगांव कुलदीप सिंह ,अवर अभियंता अमरीष रावत सहित दर्जनों तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

धाम क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी ,पुलिस के लिए चुनौति,पढ़े पूरी खबर……

admin

उत्तरकाशी  :स्कूटी दुर्घटना में दो युवक गंभीर घायल, दोनों हायर सेंटर रेफर

Jp Bahuguna

ब्रेकिंग। यमुनोत्री धाम में बढा यमुना का जलस्तर जानकीचट्टी में अफरातफरी का माहौल रेस्क्यू में जुटा प्रशासन।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page