जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह के निर्देशन में विभिन्न रेंजों में वन्यजीव सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत मुँगरसंती रेंज के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराडी में वनकर्मियों द्वारा पेंटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र -छात्राओं को वन्यजीवों के सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया !कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए मुँगरसंती रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने कहा कि प्रतिवर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, इस वर्ष गौरैया सरंक्षण की मुहीम के तहत “अमारी दगड़ी -अमारी गिंदुड़ी “थीम पर नुकड़ नाटक, मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए डोकुमेंटरी व अन्य माध्यमों से जानकारी दी जा रही है !राणा ने छात्र छात्राओं को स्पैरो हॉउस बनाने का प्रशिक्षण भी दिया !कार्यक्रम में वन दरोगा जवाहर लाल, ताराचंद, जयदेव रावत, बीट अधिकारी श्रीमती हेमलता, श्रीमती प्रियंका, मंगल, धनवीर, सुरेंद्र,विद्यालय कर्मी व छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित रहे !