जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद मे पहला गौ सदन बड़कोट नगर पालिका मे
बनने के बाद बेसहारा पशुओं को सहारा मिलना शुरु हो गया है । यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने 50 बेसहारा पशुओं की क्षमता वाले गौ सदन और कूड़ा निस्तारण के लिए अपशिष्ठ प्रसंस्करण एवं निस्तारण केंद का रिवन काट कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
मालूम हो कि नगर पालिका द्वारा निर्मित काजी हाऊस में 50 बेजुबान को आश्रय देना आरम्भ कर दिया हैं। कभी सड़क हादसों का शिकार होने वाले इन पशुओं के लिए गोसदन संरक्षण की भूमिका में हैं। भविष्य में इनके गोबर से जैविक खाद, दूध, गोमूत्र, गोबर से कई उत्पाद तैयार किए जा सकेंगे ,अभी फिलहाल उक्त बेसहारा आवारा पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा । वही नगरीय ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के तहत अपशिष्ठ प्रसंस्करण एवं निस्तारण केंद्र का लोकर्पण कर शुभारंभ किया और क्षेत्रीय विधायक और जिलाधिकारी ने उक्त केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि जिनमें छत्तीस देवी देवताओं का वास रहता है उस गौ माता के लालन पालन के लिए सभी को आगे आना होगा।उन्होंने गौसदन में आश्रय ले रही गायो के लिए आम लोगो से चारा के सहयोग की अपील की गयी। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जनपद के हर कस्बे में आवारा पशुओं की भारी संख्या में घूमना भारी दिक्कत पैदा किये हुए है।उन्होनें गौ सदन के लिए हर सभव मदद का अश्वसान दिया । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा की गौ सदन के लिए मोटर रोड़ का बनना जरूरी है।इसके लिए उन्होंने विधायक व जिलाधिकारी से सहयोग की मांग की उन्होंने कहा की बाज़ारो में आवारा पशुओं की बड़ी बेक़दरी हो रही थी पालिका ने यमुना तट् पर कांजी हाऊश् बनाने के बाद आवारा पशुओं के रखरखाव का लाभ मिलेगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, समाजसेवी अजवीन पवार, होटल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा अतोल रावत ,धनवीर रावत, कपिल रावत, उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला, पुलिस क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र भंडारी, अधिशासी अधिकारी मोहनगौड़ सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल , रेंज अधिकारी घिल्डियाल , थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर, सभासद संजय अग्रवाल, हरदेव रावत,त्रेपन असवाल श्रीमती दुलारी डोभाल, प्रवीन रावत, शांति बेलवाल, हंसपाल बिष्ट, जितेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।