चिन्यालीसौड़।24 सितम्बर।
नगर पालिका चिन्यालीसौर में रविवार को बिरजा इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बिरजा इंटर कॉलेज एन एस एस इकाई द्वारा एन एस एस की जिला कॉर्डिनेटर के मार्गदर्शन में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सफाई स्वक्षता व रंगारंग कार्यक्रम किए गौर।
एक दिवसीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड जल विद्युत निगम के उप महाप्रबंधक राजेश चौक्सिया ने बताया कि कक्षा 11 व 12 वी के छात्र छात्राओं को एन एस एस की वैचारिक अवधारणा पर काम करने की जरूरत है। उन्हें समाज के लोगो को जागरूक करते हुए समाज हित में काम करने की जरूरत है। उन्होंने एन एस एस के स्वयम सेवियों को राष्ट्र व समाज की उन्नति में भागीदार बने के लिए मोटिवेट किया।
एन एस एस की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने कहा कि इस शिविर के प्रथम सत्र में एन.एस.एस. का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने स्वयम सेवियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पुरुस्कारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रक्त दान के लिए भी स्टाफ व छात्रों को प्रेरित कर उसके लाभ गिनाए। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अनिल नौटियाल ने स्वंयसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एन एस एस इकाई द्वारा एक गणेबगोद लेने की बात कही। तत्पश्चात हंसी जोशी के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं और अन्य विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए जोर-शोर से नारे लगाकर नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम प्रभारी के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जो बाल-विवाह, कन्या भ्रूण हत्या व घरेलू हिंसा व विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित थे। अंत में विद्यालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल द्वारा बच्चो को विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाते हुए उसमें अनुशासन एवं पूर्ण लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हंसी जोशी,राजेश चौकसे,पी टी ए अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल अनिल नौटियाल, कमल कांत थपलिया,विपिन पंवार,विपिन पंवार,कृष्ण सकलानी, रेखा,राजवीर पंवार, कुनाल सुनैना आदि थे।
टीम यमुनोत्री Express