बड़कोट।
अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम मानडगाँव धारी में एक तेंदुए ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर गया, जिससे महिला लहूलुहान हो गयी । महिला कि हिम्मत की दाद देनी होगी की तेंदुए के मुख से अपने आप को जीवत बचा लिए, महिला द्वारा
हाथ में रखी दरान्ति के लगातार बार करने से तेंदुए ने उन्हे छोड़ा दिया जिससे जगह जगह नाखुन के निसान आ रखे है।
आपको बताते चले की श्रीमती मीमा देवी पत्नी स्व श्री पीतांबर दत्त, ग्राम मानडगांव, नौगांव रेंज, अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत अपने पालतू पशुओं के लिए घास काटने गई थी की अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। जिससे महिला के शरीर पर 4-5 जगह पंजों के निशान आ गये। बुजुर्ग महिला ने अपनी दरांती से तेंदुए पर हमला कर अपनी जान बचाई। चिलाहने की
आवाज सुनकर आसपास की महिलाये भी आ गयी जिसके बाद महिला को लहूलुहान हालत में गांव लाकर स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। इधर जिला पंचायत सदस्य पूनम थपलियाल,संजय थपलियाल, पीतांबर डोभाल,जगदीश डोभाल, चंडी प्रसाद , आदि ने कहाँ की क्षेत्र में तेंदुए का आतंक हो रखा है, ग्रामीण अपनी गौशाला को जाने में भयवीत हो रखे है।उन्होंने विभाग से पीड़ित महिला के उपचार सहित मुआवजा दिये जाने की मांग की है साथ ही आधा दर्जन तेंदुओ को क्षेत्र से हटाए जाने की मांग की है।
टीम यमुनोत्री Express