जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान आये दिन अपनी कर्मठता व ईमानदारी के लिए जाने जाते रहे हैं, यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर जानकीचट्टी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आज यहां एक यात्री का हजारों रूपये कैश, मोबाईल व अन्य सामान सहित खोये एक बैग को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया !कच्छ, गुजरात से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्री जुवानसंग जडेजा का 14,500 रु0, एक मोबाईल फोन व अन्य सामान से भरा बैग आज सोमवार को को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री पैदल रास्ते में राम मन्दिर के आस-पास खो गया था, तीर्थयात्री द्वारा खोये बैग के सम्बन्ध में डायल 112 पर सूचना दी गयी, 112 में नियुक्त कांस्टेबल अंकित गौड द्वारा सूचना को तुरन्त चौकी जानकीचट्टी पर ट्रांसफर किया गया। चौकी जानकीचट्टी में तैनात अपर उपनिरीक्षक रमेश लाल, कांस्टेबल जगमोहन सिंह व अनूप कुमार के द्वारा बैग को तलाश कर नकदी, मोबाईल व अन्य समान के साथ वापस श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। तीर्थयात्री द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के जवानों की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।