जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना की !भाजपा ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने गंगोत्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष पूजा एवं माँ गंगा की आरती कर प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की । उन्होंने माँ गंगा से प्रार्थना कर. दीर्घकाल तक मोदी को भारत का नेतृत्व करने , भारत विश्वगुरु की पदवी को पुनः प्राप्त करे एवं मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो की कामना की । आरती में गंगोत्री मंदिर समिति एवं पुरोहित समाज द्वारा भाग लिया गया!वहीं नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने व डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 11 बजे तक 45 लोगो ने रक्तदान, नेत्रदान व पूर्ण शरीर दान करने हेतु अपने रजिस्ट्रेशन करवाये इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराकाशी विजय बडोनी ,डिप्टी सीएमओ डॉ0 राकेश कुकरेती ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ डॉ0 नवीन पंचोला, डॉ0 बिष्ट ,सजंय कंडियाल ,समस्त स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। “आयुष्मान भवः” योजना जिसके माध्यम से मध्यम वर्गीय परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।सभी लोगो ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु हेतु प्रार्थना की।