जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट तहसील के अंतर्गत सुदूरवर्ती यमुनोत्री क्षेत्र में बीते गुरुवार मध्य रात्रि के करीब दुर्बिल गांव के पुस्ला नामक तोक में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों के दस पालतू मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई !घटना स्थल गांव से दूर व अत्यंत दुर्गम होने के कारण ग्रामीणों को घटना का पता देर से लगा !ग्रामीणों की सूचना पर तहसील मुख्यालय बड़कोट से राजस्व विभाग व पशु चिकित्सा दल शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक महेश नौटियाल के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है !ग्राम प्रधान, ग्रामीण जयवीर पंवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों ग्रामीणों द्वारा अपनी पालतू मवेशियां उच्च बुग्याल क्षेत्रों में चरान चुगान के लिए ले जाई गई हैं, जो गांव से बहुत दूर हैं, जिसके कारण घटना का पता देरी से लग पाया !ग्राम प्रधान के अनुसार पुस्ला नामक तोक में आकाशीय बिजली गिरने से दुर्बिल गांव के भरत सिंह की एक गाय एक बैल, सुंदर सिंह का एक बैल, कबूल चंद का एक बैल, भीमरू लाल की एक गाय, जगदीश लाल का एक बैल, सजलिया लाल का एक बैल प्रकाश लाल का एक बैल व किशोरी लाल का एक बैल कुल दस पालतू मवेशियों की मौत हुई है !