जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता पखवाड़े़ के समापन के मौके पर जिला जज गुरुबख्श सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से संचालित सड़क सुरक्षा अभियान पखवाड़ा के तहत 1 से 15 सितंबर तक जिले में अनेक स्थानों पर रैलियों व गोष्ठियों के साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पखवाड़े के समापन पर जिला न्यायालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज गुरुबख्श सिंह ने सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए अभियान में छात्रों की भूमिका की सराहना की।
चित्रकला में रा.ई.का. जोशियाड़ा के आज़ाद प्रथम, श्रृष्टि पंवार द्वितीय तथा पर कोमल शेरपा ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि रा.इ.का. गंगोरी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उद्धव को प्रथम, अंजू को द्वितीय तथा शिवानी को तृतीय स्थान मिला। जिला मुख्यालय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका इंटर कॉलेज की अक्षिता सेमवाल प्रथम, दीपिका राणा द्वितीय तथा गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर छात्रा एंजल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय स्तर पर रा.उ.मा. विद्यालय ज्ञानसू की मालिका शाही प्रथम, विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के रजनीकांत नौटियाल द्वितीय तथा रा.उ.मा. वि. ज्ञानसू की सृष्टि तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि शहीद मेजर मनीष गुसाईं रा.इ.का. जोशियाड़ा में स्लोगन प्रतियोगिता में अभिषेक राणा प्रथम, स्नेह ठाकुर द्वितीय तथा हिमानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में रा.इ.का. गंगोरी से प्रथम स्थान पर अंश कुमार, अनुराग द्वितीय स्थान तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार, सीनियर सिविल जज नेहा कुशवाहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट चेरब बत्रा एवं प्रकाश चन्द्र, एआरटीओ जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएसए के रिटेनर अधिवक्ता प्रवीण सिंह ने किया।
एआरटीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सडक सुरक्षा अभियान के दौरान जिले भर में जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए है। विद्यालयों के साथ ही टैक्सी यूनियनों व परिवहन सेवाओं के कार्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों सहित आम लोगों को सड़क सुरक्षा की हिदायतों व नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।