Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ दो दिवसीय क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नव नियुक्त एनआरएलएम एवं सीएलएम कार्मिकों का दो दिवसीय क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यशाला विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ l

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम एवं सीएलएम कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की विशिष्टताओं का स्थानीय इकाईयों के माध्यम से जानकारी रखना अवश्य है l

उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में वंचित महिलाओं को जोड़ने के सार्थक प्रयास किये जाये I ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों की निर्भरता के साथ आय सृजन के अधिक से अधिक प्रयास किये जाए l ताकि स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार मिले l महिला समूहों को आत्म- निर्भरता की ओर कार्य करवाये जायें

उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यों को समूहों के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाए l ताकि आय के नये संसाधन सृजित होने के साथ ही स्वरोजगार के नये आयाम स्थापित हो सके l उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को अवश्य दिशा-निर्देश देते हुये बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया l

कार्यशाला में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्मिकों को एनआरएलम तथा रीप परियोजना, आरबीआई के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी l
कार्यशाला में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, , प्रबंधक कपिल उपाध्याय , कमल नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे l

Related posts

जागो।प्रशासन गांव की ओर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी ग्रामीणों को जानकारीयां … पढ़ें 

Arvind Thapliyal

एस.पी. ममगाई लिखित ऐतिहासिक नाटक “ज्योतिर्मयी पदमिनी” का लोकार्पण वाणी और अभिनय से कलाकार कथानक को जीवंत करते हैं : सविता मोहन

Arvind Thapliyal

दिसंबर तक हर स्थिति में पूर्ण किया जाय सैन्यधाम स्थल निर्माण कार्य :गणेश जोशी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page