Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव धर्म राज्य उत्तराखंड

गंगोत्री – नागटिब्बा इड्वालस्यू पट्टी के आराध्य इष्टदेव नागराजा की गंगोत्री यात्रा,एक हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी,पढ़े पूरी खबर

गंगोत्री। सुनील थपलियाल
जौनपुर ब्लॉक के पट्टी इड्वालस्यु नागटिब्बा के आराध्य देव भगवान श्री नागराजा की उत्सव डोली अपने 15 गाँव के भक्तों के साथ गंगोत्री धाम दर्शन को पहुँची जहां रात्रि विश्राम के बाद आज 9 सितंबर को मुख्य थान कोट गाँव पहुँचेगी। इसी दिन भटवाड़ी गाँव मे भंडारा आयोजित किया जायेगा।
आपको बताते चले कि टिहरी गढ़वाल के पट्टी इड्वाल स्यू नागटिब्बा के आराध्य देव नागराजा की उत्सव डोली ,चांदी का ढ़ोल व रणसिंगा संग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जल में स्नान कर दर्शन किये।
यहां पर पहुँची भारी भीड़ ने गंगा में डुबकी लगाई। पूरा धाम गंगा मैया की जय और भगवान नागराजा की जय से गुजायमान हो गयी। पुजारी सुमनलाल सेमवाल ने गंगा मन्दिर में सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाया । और भगवान नागराजा की भोगमूर्ति के स्नान कर डोली को तैयार किया। इधर समिति ने  गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों, श्री गंगे मन्दिर समिति,हनुमानजी मन्दिर, मौनी बाबा आश्रम और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व उनकी टीम का आभार जताया। इस मौके पर ठाणी नरेंद्र सिंह उर्फ पपु, महेश ,सुनील ,यशवंत, रणवीर सिंह,यशपाल, बलबीर सिंह, कुशाल सिंह, मगन लाल, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह, जय प्रकाश, सुमन सिंह, जोगेश्वर प्रसाद,भरत ,रमेश प्रसाद,चन्द्रमणि, मुन्ना सिंह,प्यार चन्द, सरदार सिंह,विजय सिंह, सुमारी, महादेव प्रसाद, सुपा सिंह, सरदार सिंह,त्रेपन सिंह,जबर सिंह, सुमन लाल, अनूप थपलियाल,राजेश,सुशील,रंभरोषा,सुमनलाल,विक्रम सिंह,राजेश ,अतुल, आनंद,केदार दत्त ,रोशन , सहित तमाम इड्वालस्यू के सैकड़ों लोग गंगोत्री धाम में दर्शन के साक्षी बने।

यमुनोत्री Express ब्यूरो

Related posts

बड़ी खबर:उत्तराखंड शासन ने बदले तीन जिलों के डीएम, दो आईपीएस के भी हुए तबादले

admin

फाउंडेशन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ,प्रतियोगिता में 20 टीमें कर रही प्रतिभाग ,पढ़े खबर……

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:- जिलाधिकारी ने की क्षेत्र पंचायत बैठकों की तिथियां घोषित,सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश

admin

You cannot copy content of this page